राजातालाब। दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब का मतदान आज शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ होगा जो शाम 4:30 तक चलेगा। इस चुनाव में 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2591 अधिवक्ता मतदाता करेंगे। चुनाव की समस्त तैयारी गुरुवार को शाम तक पूरी कर ली गई थी। चुनाव समिति के सदस्य धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मतदान हेतु कुल 9 टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल नंबर 1 पर एसोसिएशन के आजीवन सदस्य रहेंगे। शेष लोगों की लिस्ट वर्णानुसार आठ टेबलों पर बराबर बराबर की संख्या में बनाई गई है। मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी सदस्य अधिवक्ताओं को अपना सीओपी कार्ड या एआईबी प्रमाण पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। उसके जांच उपरांत ही मतदान हिस्सा ले सकेंगे। चुनाव की व्यवस्था में 25 अधिवक्ता नामित किए गए हैं। मतगणना 7 दिसंबर शनिवार को सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी।