RS Shivmurti

अमरोहा में दिन दहाड़े टीचर को गोली मारी

खबर को शेयर करे

चादर ओढ़कर 2 बदमाश आए, कार में बैठते ही तमंचा पेट में सटाकर की फायरिंग
~~~
अमरोहा में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक टीचर को गोली मार दी। सोमवार सुबह करीब 8:50 बजे 2 बदमाश चादर ओढ़ कर टीचर की रेकी करते हुए आए। जैसे ही वो कार में बैठे तो पास आकर एक बदमाश ने पेट में तमंचा सटाकर गोली मार दी। वारदात के बाद दोनों बदमाश बड़े आराम से फरार हो गए।
इसके बाद गोली लगने से घायल टीचर लहूलुहान हालत में कार से बाहर निकले और शोर मचाया। फिर खुद कार चलाकर थाने गए। पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है। वारदात गजरौला में सब्जी मंडी की है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आजमगढ़: एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलम्बित
Jamuna college
Aditya