वाराणसी। मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के जललिपट्टी में शुक्रवार की दोपहर में एक चाय विक्रेता का कुछ युवकों ने सिर फोड़ दिया।घायल चाय विक्रेता को मण्डलीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में सिकन्दर पुत्र सरजू पटेल निवासी जलाली पट्टी अपनी चाय की दुकान पर बैठा था।
आसपास के लोगो ने बताया कि तीन युवक व एक युवती पहुची और चाय विक्रेता सिकन्दर से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी।बात इतनी बढ़ गई कि युवकों ने उसके ऊपर नुकीले धारदार हथियार से हमला कर दिया।उसके बाद पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया।
स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल चाय विक्रेता को मण्डलीय चिकित्सालय इलाज के लिए भेजवाया।और मामले की जांच शुरू कर दिया।
चाय विक्रेता का हमला कर सिर फोड़ाअस्पताल में भर्ती
