भैरव अष्टमी पर बाबा कालभैरव को लगाया गया 1051 किलो केक का भोग, दरबार की सजावट ऐसी कि टिकी रह गई भक्तों की नजरें
वाराणसी। भैरव अष्टमी पर्व पर कालभैरव मंदिर में वृहद श्रृंगार व पूजन अर्चन का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा को 51 किलो केक का भोग लगाया गया। बाबा को जन्मोत्सव पर भक्तो ने मदिरा का भी भोग लगाया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को अत्यंत आकर्षक तरीके से सजाया गया था। सजावट ऐसी कि ...
