बेकाबू सफारी कार खड्ड में पलटी, युवा जेई की मौत
बेकाबू सफारी कार खड्ड में पलटी, युवा जेई की मौतजौनपुर: काशी विश्वनाथ से दर्शन-पूजन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी सफारी कार वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगरामऊ के तुरकौली के पास सोमवार को प्रातः बेकाबू होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में एनसीसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तैनात युवा जेई की मौत हो ...