केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार को फूफा बताया; बोले- चले थे पीएम बनने, I.N.D.I.A. ठगबंधन के मुखिया भी नहीं बन सके
3 राज्यों के चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने बिहार की नीतीश-लालू सरकार, I.N.D.I.A. गठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर जमकर तंज कसा। नीतीश कुमार को नाराज फूफा और राहुल गांधी को यमराज कह डाला।उन्होंने कहा, “जितने भी लोग हैं ये तेजस्वी-नीतिस्वी ये सारे चाचा-भतीजा और भाई ...