काशी में 10 स्थानों पर बना बस शेल्टर
किसी भी मौसम में यात्रियों को खुले में खड़े होकर नहीं करना पड़ेगा बसों का इंतजार यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने वाराणसी में 10 स्थानों पर बनवाया है स्मार्ट बस शेल्टर वाईफाई, सीसीटीवी से युक्त है शेल्टर, सोलर पैनल लगे होने से बिजली की होगी बचत वाराणसी, 5 नवंबरः जाड़ा-गर्मी, ...