RS Shivmurti

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट वितरण

खबर को शेयर करे

शिवम तिवारी विक्कू।वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री, माननीय दया शंकर सिंह, और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा रहे।

RS Shivmurti

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल युग में सशक्त बनाना और उनकी शिक्षा को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करना था। टेबलेट वितरण के माध्यम से छात्रों को उनकी पढ़ाई में मदद मिलेगी, जिससे वे नई तकनीकों और संसाधनों का उपयोग कर अपनी शिक्षा को और बेहतर बना सकेंगे।

इस अवसर पर मंत्री दया शंकर सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहल स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित है, जो युवाओं को देश की रीढ़ मानते थे। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन से अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में धनंजय पांडेय, विनीत पांडेय, शिवम तिवारी, अमन सिंह, शालिनी त्रिपाठी समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और सरकार की इस योजना को छात्रों के लिए लाभदायक बताया।

इसे भी पढ़े -  बलिया - जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में लगी आग
Jamuna college
Aditya