magbo system

सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव: कांग्रेस ने शहनाज जागीर हुसैन को बनाया प्रत्याशी, सपा में संशय बरकरार

चंदौली: सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने इस चुनाव में आभा जायसवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि कांग्रेस ने शहनाज जागीर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जिससे इन दलों के चुनावी रणनीति को लेकर संशय बना हुआ है।

यह सीट पहले भाजपा की रीता मद्देशिया के पास थी, जो टुन्नू कबाड़ी की पत्नी थीं। रीता मद्देशिया ने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर चेयरमैन पद की शपथ ली थी, लेकिन कुछ समय बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

खबर को शेयर करे