RS Shivmurti

बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट को भी बलिया से चलाने की तैयारी, हो रहा सर्वे

खबर को शेयर करे

वाराणसी। कामायनी एक्सप्रेस की तरह अब बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट को भी बलिया से चलाने की तैयारी चल रही है। बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इसके लिए प्रस्ताव दिया था। इस पर रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल को रूट परीक्षण व सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी है।

RS Shivmurti

सांसद ने रेलवे बोर्ड को लिखे पत्र में प्रस्ताव दिया था कि यह ट्रेन बनारस स्टेशन पर खड़ी रहती है। रात में 11 बजे बनारस से नई-दिल्ली के लिए रवाना होती है। यदि इस ट्रेन की यात्रा का विस्तार कर दिया जाए तो यह अपराह्न में बलिया पहुंच जाएगी। तकनीकी जांच, रखरखाव के लिए चार घंटे का समय पर्याप्त है। इसके बाद रात आठ बजे बलिया स्टेशन से खुलकर अपने निर्धारित समय 11 बजे बनारस पहुंच जाएगी।

बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट को ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टुंडला और गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली तक जाती है। बलिया के लोगों की ओर से काफी दिनों से राजधानी नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  सोनभद्र : कमरे में फांसी पर लटकता मिला किशोर का शव
Jamuna college
Aditya