magbo system

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गईं कोतवाली महिला थाने की प्रभारी सुमित्रा देवी

वाराणसी। शुक्रवार को कोतवाली महिला थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन यूनिट की टीम ने प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एंटी करप्शन यूनिट के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सिंह की अगुवाई में की गई।

जानकारी के अनुसार, महिला थाने में दर्ज एक मामले में पीड़ित परिवार न्याय पाने के लिए लगातार पुलिस से गुहार लगा रहा था। बताया गया कि प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने और आगे की कार्रवाई बढ़ाने के लिए पीड़ित परिवार से 50 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन यूनिट से की।

शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद टीम ने जाल बिछाया। शुक्रवार सुबह तय योजना के तहत पीड़ित व्यक्ति ने 10 हजार रुपये सुमित्रा देवी को थाने परिसर में दिए। जैसे ही उन्होंने रकम ली, एंटी करप्शन टीम ने उन्हें मौके पर ही धर दबोचा।

गिरफ्तारी के बाद सुमित्रा देवी को कैंट थाने ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार, एंटी करप्शन यूनिट ने रिश्वत के पैसे और अन्य साक्ष्यों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। विभागीय स्तर पर भी उनके खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। वहीं, पीड़ित परिवार ने कहा कि न्याय के लिए उन्होंने रिश्वत नहीं दी, बल्कि ईमानदारी से मामले को उजागर करने की ठानी थी।

खबर को शेयर करे