magbo system

तुम्हारे नाम का सुमिरन

तुम्हारे नाम का सुमिरन
Shiv murti

भक्ति का सबसे पावन स्वरूप प्रभु के नाम का स्मरण है। तुम्हारे नाम का सुमिरन भजन मन को दिव्य आनंद से भर देता है और आत्मा को शांति प्रदान करता है। इसके मधुर शब्द और भाव श्रोता को ईश्वर की कृपा से जोड़ते हैं और भक्ति रस में सराबोर कर देते हैं।

Tumhare Naam Ka sumiran

तुम्हारे नाम का सुमिरन करता रहूं मैं हर पल हर घड़ी,

जो करो दया तुम मुझ पर तुम्हारी कृपा होगी बड़ी….

एकदंत हे करुणाकर तुम हो बुद्धि बल के स्वामी,

तीनों लोकों में है तुम्हारी सत्ता हो तुम अंतर्यामी,

तुम हो प्रथम पूजीय सब तुम्हारा ही गुण हैं गाते,

शीश झुका कर चरणों में मन वांछित फल हैं पाते,

जो करो दया तुम मुझ पर तुम्हारी कृपा होगी बड़ी,

तुम्हारे नाम का सुमरन करता रहूं मैं हर पल हर घड़ी…..

गज रूप तुम्हारा आनन है गजानन जग से न्यारा,

सबके मन को है भाता लम्बोदर सौम्य रूप तुम्हारा,

रिद्धि सिद्धि के भर्ता सुख कर्ता तुम हो जन नायक,

सब विधान है तुम्हारा हो तुम विधि के विधायक,

जो करो दया तुम मुझ पर तुम्हारी कृपा होगी बड़ी,

तुम्हारे नाम का सुमरन करता रहूं मैं हर पल हर घड़ी…..

है गले में तुम्हारे पुष्प माला धारो तुम माथे चंदन,

शीश मुकुट धरा तुम्हारे शीश झुका करते सब वंदन,

जन जन के हृदय में बसने वाले तुम सबका हित करते,

जो श्रद्धा भाव से तुमको ध्याते उनके कष्ट सब हरते,

जो करो दया तुम मुझ पर तुम्हारी कृपा होगी बड़ी,

तुम्हारे नाम का सुमरन करता रहूं मैं हर पल हर घड़ी…..

जब जीवन की कठिनाइयाँ मार्ग अवरुद्ध करती हैं, तब प्रभु का स्मरण ही मनुष्य को सही राह दिखाता है। तुम्हारे नाम का सुमिरन भजन हृदय में विश्वास जगाता है और आत्मा को भक्ति के सागर से जोड़ देता है। इसका गायन और श्रवण हर भक्त के जीवन को शांति, प्रेम और शक्ति से भर देता है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti