RS Shivmurti

सुल्तानपुर: शादी का झांसा देकर युवती की हत्या के आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

सुल्तानपुर जिले में एक युवती प्रियंका की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मामला तब सामने आया जब 20 सितंबर को गोसाईगंज थाना क्षेत्र में युवती का शव मिला। पुलिस द्वारा की गई विवेचना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह खुलासा हुआ कि प्रियंका को शादी का झांसा देकर आरोपी सलमान ने मुंबई ले जाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए। जब प्रियंका ने शादी का दबाव बनाया, तो सलमान ने अपने तीन साथियों—शहंशाह, जावेद, और सरवर—के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को गोसाईगंज थाना क्षेत्र में फेंक दिया।

RS Shivmurti

1 जून को कादीपुर क्षेत्र से गायब हुई प्रियंका की तलाश में पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो आरोपी शहंशाह की गिरफ्तारी के बाद इस घटना का पर्दाफाश हुआ। शहंशाह ने अन्य तीन आरोपियों—सलमान, जावेद और सरवर—की जानकारी दी, जिनकी तलाश में पुलिस ने अखंडनगर थाना क्षेत्र में घेराबंदी की।

1 अक्टूबर को भोर में जब बाइक सवार आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में तीनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़े -  सर्वाधिक बिजली आपूर्ति करने वाले राज्यों में यूपी नंबर वन
Jamuna college
Aditya