
वाराणसी- जिले में मौसम ने अचानक यू-टर्न लिया है। एक ओर जहां कई दिनों से तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था, वहीं रविवार दोपहर अचानक से आई आंधी और रिमझिम फुहारों से मौसम सुहावना हो गया। अचानक से हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। शहर के मैदागिन, गोदौलिया, नई सड़क, लहुराबीर, कबीरचौरा आदि जगहों पर तेज बारिश ने सड़कों को पूरी तरह से भिगो कर रख दिया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में धूल भरी आंधी के बाद बूंदाबांदी हुई। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था। अचानक से बदले मौसम के बाद तापमान में अचानक से कमी आ गई। रविवार दोपहर वाराणसी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं हवा की रफ्तार 6 किमी प्रति घंटे की रही। जिले के अधिकांश जगहों पर बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे तक बनारस में आंधी तूफ़ान की संभावना है। इस बीच छिटपुट बारिश भी हो सकती है। ऐसे में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है।