मुग़लसराय में मंगलवार दोपहर जीटी रोड स्थित काली मंदिर के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खानदानी पान मसाला की प्रचार गाड़ी में अचानक आग लग गई। बताया गया कि वाहन के ऊपर खेसारी लाल के पान बहार वाले बड़े वैनर लगे थे और गाड़ी प्रचार अभियान पर निकली थी। जैसे ही वाहन काली मंदिर के पास पहुंचा, उसके इंजन से अचानक तेज धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते धुआं बढ़ा और वाहन चालक ने घबराकर गाड़ी को सड़क पर ही रोक दिया।

घटना देखकर आसपास के लोग और राहगीर रुक गए। कुछ मिनटों के भीतर इंजन में आग की लपटें दिखाई देने लगीं। सूचना मिलते ही नजदीक मौजूद यातायात कर्मी मौके पर दौड़ पड़े। उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया और गाड़ी को बीच सड़क से हटवाकर किनारे खड़ा कराया, जिससे जाम की स्थिति बनने से बच गई।
यातायात पुलिस के त्वरित हस्तक्षेप से बड़ा हादसा टल गया। गाड़ी में मौजूद स्टाफ सुरक्षित बताया जा रहा है। फिलहाल वाहन को आगे की जांच के लिए थाने ले जाया गया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण लगी। जांच जारी है।
