RS Shivmurti

महिला हत्याकांड का सफल अनावरण: भतीजे सहित दो हत्याभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बाराबंकी: थाना असन्द्रा और स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने एक महिला हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया है।

RS Shivmurti

घटना का विवरण:

दिनांक 10.10.2024 को थाना असन्द्रा में वादी राम सुमिरन निवासी नसीपुर मजरे मंसारा थाना असन्द्रा ने अपनी पत्नी की हत्या की सूचना दी थी। वादी ने बताया कि 09.10.2024 की शाम उसकी पत्नी शौच के लिए घर के पीछे गई थी, जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। इस पर थाना असन्द्रा में मुकदमा संख्या 396/2024, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

हत्याकांड का खुलासा:

जांच के दौरान मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा की मदद से पुलिस टीम ने 16.10.2024 को हत्याकांड का खुलासा किया। इस मामले में दो अभियुक्तों – श्रवण कुमार पुत्र छंगालाल रावत और राजेन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय वंशीलाल रावत (दोनों निवासी नसीपुर मजरे मंसारा, थाना असन्द्रा) को नैपुरा घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया और मामले में धारा 3(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई।

इसे भी पढ़े -  एसीपी प्रज्ञा पाठक को दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित

हत्या का कारण:

पूछताछ के दौरान अभियुक्त श्रवण कुमार ने बताया कि उसका अपनी सगी चाची/मृतका से करीब 10 वर्षों से अवैध संबंध था। लेकिन श्रवण के पांच वर्ष पूर्व विवाह के बाद से उनके बीच पहले जैसा संपर्क नहीं हो पा रहा था। मृतका इस बात से नाराज रहती थी और श्रवण पर पूर्व की भांति संबंध बनाए रखने और पैसे देने का दबाव बना रही थी। ऐसा न करने पर मृतका ने झगड़ा किया और परिवार में सारी बातें बता देने की धमकी भी दी। इन परिस्थितियों में श्रवण का परिवार टूटने की कगार पर पहुंच गया।

हत्या की योजना:

श्रवण ने अपनी चाची से पीछा छुड़ाने के लिए गांव के ही अपने दोस्त राजेन्द्र कुमार के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 09.10.2024 की शाम, श्रवण ने अपनी चाची को घर के पीछे खेत में बुलाया, जहां राजेन्द्र को बाहर निगरानी के लिए खड़ा कर दिया। मृतका, शौच का बहाना करके खेत में आई, जहां श्रवण ने चाकू से उस पर कई वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों अभियुक्तों ने गांव में मजार के पास स्थित नल पर हाथ-पैर धोए और फिर नहर के पास झाड़ियों में हत्या में प्रयुक्त चाकू को छिपा दिया। नई सड़क पहुंचकर दोनों ने शराब पी और फिर श्रवण ने अपनी चोट का डॉक्टर से इलाज कराया। इस बीच, श्रवण ने मोटरसाइकिल के इंडिकेटर और नंबर प्लेट को तोड़कर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते:

  1. श्रवण कुमार पुत्र छंगालाल रावत, निवासी नसीपुर मजरे मंसारा, थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी
  2. राजेन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय वंशीलाल रावत, निवासी नसीपुर मजरे मंसारा, थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी
इसे भी पढ़े -  सावधान: सड़क सुरक्षा को लेकर CM सख़्त, सख़्त कार्यवाही के दिये आदेश!!

बरामदगी:

  • एक अदद आलाकत्ल चाकू

पुलिस की तत्परता से इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।

Jamuna college
Aditya