RS Shivmurti

शिवपुर व थाना कैंट क्षेत्रांतर्गत हई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित शातिर अभियुक्त मो० इस्लाम गिरफ्तार, कब्जे से कुल 1044970/- रुपये नगद, चोरी के सफेद व पीली धातु के विभिन्न आभूषण व 02 अदद मोबाईल फोन बरामद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा 1- मु0अ0सं0-0060/2025 धारा 305 (ए)/331 (4)/317 (2) बी0एन0एस0, 2- मु0अ0सं0 0043/2025 धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बी0एन0एस0 थाना शिवपुर कमि० वाराणसी व 3- मु0अ0सं0 0018/2025 धारा 305/331(4)/317(2) बी0एन0एस0 थाना कैंट कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्त मो० इस्लाम पुत्र मो० जाकिर निवासी बिछुआनाथ अखाडे के बगल में ढेलवरिया थाना जैतपुरा वाराणसी को आज दिनांक-13.02.2025 को समय करीब 01.10 बजे फैन्टेसिया वाटर पार्क जाने वाली रोड थाना शिवपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के सफेद व पीली धातु के विभिन्न आभूषण, कुल 1044970/- रुपये नगद व 02 अदद मोबाइल फोन को बरामद कर थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RS Shivmurti

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय द्वारा 25,000/- रू0 पुरस्कार की घोषणा की गयी।

घटना का विवरण-

1- दिनांक 28.01.25 को वादी मुकदमा/प्रार्थी निवासी माँ वैष्णों कालोनी कठवतियाँ शिवपुर ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ दिनांक 26.01.25 को सुबह 03.30 एएम को प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गया था और शाम 7.00 पीएम को वापस आया तो प्रार्थी के घर का ताला मेनगेट के बाद आफीस के कमरे का ताला टूटा था और अन्दर के सारे कमरे खुले थे, जब प्रार्थी व उसके घर वालों ने ऊपर जाकर देखा तो ऊपर के दोनो कमरों के दोनो आलमारी खुली थी, एक आलमारी का सामान जिसमे दो बाली सोने की, दो टप्स सोने की, दो झाला सोने का, दो सिकड़ी सोने की बच्चो की, दो अगूंठी सोने की, तीन सोने का नाक का नथ, एक नाक का सोने का कील, सात सोने की लेडिज अगूंठी, सात चाँदी का पायल, 9 जोड़ी चाँदी की बिंछिया, सोने का मंगलसूत्र व सोने का दो लकिट व लगभग 70,000 रुपया नगद चोरी हो गया है।

इसे भी पढ़े -  काशी में गायों के लिए काऊ कोट की व्यवस्था, ठंड से बचाव के लिए विशेष कदम
Jamuna college
Aditya