


धीना (शनिवार)।
एवती गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य (जिपंस) सुशील सिंह जनौली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिलान्यास किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए शासन से साढ़े चार करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है।

विधायक सुशील सिंह ने इस मौके पर कहा कि एवती गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निर्माण होने से क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा के लिए एक बेहतर मंच मिलेगा। उन्होंने बताया कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बरहनी और धानापुर में पहले से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, लेकिन कमालपुर से लेकर महुजी तक के क्षेत्रों की बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
सुशील सिंह ने यह भी बताया कि एवती गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निर्माण होने से इन बालिकाओं को शिक्षा के अवसर मिलेंगे और उन्हें दूर-दराज के स्कूलों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब गरीब परिवारों की बालिकाओं को शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा और वे अपने गांव में ही शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।
विशिष्ट अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का यह निर्माण निकट भविष्य में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस विद्यालय के निर्माण से क्षेत्र की गरीब बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने में बहुत मदद मिलेगी, और यह उनके भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाएगा।
इस मौके पर अवर अभियंता अरविंद कुमार, मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य, उमाशंकर सिंह, संतोष सिंह, मुकेश यादव, आनंद सिंह, अजीत पांडेय, रामजी तिवारी, गगन सिंह, बाचा पाल, प्रदीप सिंह मुन्ना, गामा बिंद, रामकेर, रामाश्रय, अनिल अरविंद उपाध्याय मुकेश उपाध्याय हीरा राम चन्द्रभान रायश्रीवास्तव, रिपुसुदन पांडेय, अशोक सिंह, श्यामसुंदर सिंह, विनोद सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदकुमार पांडेय ने की और संचालन श्रीराम चौबे ने किया।