RS Shivmurti

अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजा कर किया विरोध प्रदर्शन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी जिला द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ भैरवतालब परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के तीसरे दिन शुक्रवार को जिला संयोजक राजमंगल सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन को जगाने के लिए छात्रों ने परिसर के अंदर भैस के आगे बीन बजा कर विरोध प्रदर्शन किया।राजमंगल सिंह ने कहा कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।छात्रों के द्वारा 9 सूत्री समस्याओं के निराकरण के लिए मांग किया जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है उन्हें जगाने के लिए छात्र लाबबंद है।इस दौरान विनय पांडे, विवेक सिंह, हरिओम आयुष दुबे, सत्यम, प्रशांत, रजत मौर्य, प्रिंस, विमलेश, विकास सुधांशु, शैलेश सिंह, अनिकेत, ओम प्रकाश, कुशल यादव, रोहित,शैलेश मिश्रा, हर्ष सिंह, अमन आदि छात्र शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  लालपुर में लैण्डमार्क टावर-3 के पीछे आरक्षित भूमि पर वाराणसी विकास प्राधिकरण बनायेगा कम्युनिटी सेन्टर
Jamuna college
Aditya