RS Shivmurti

बीएचयू के लालबहादुर शास्त्री छात्रावास के खाने में कीड़े मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा

खबर को शेयर करे

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के लालबहादुर शास्त्री छात्रावास में अब रात के खाने में कीड़े निकलने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। घटना तब हुई जब मेस में छात्रों के लिए पनीर की सब्जी बनाई गई थी, जिसमें कीड़े पाए गए। एक छात्र द्वारा कीड़े देखे जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पहुंचे वार्डेन ने खाने की जांच कराई और घटना सही पाए जाने पर मेस को तुरंत बंद करा दिया।

RS Shivmurti

इससे पहले, 3 अक्टूबर को भी खाने में अनियमितताएं पाई गई थीं, जब छात्रों को कच्चे चावल और खाने में कीड़े मिले थे। उस समय भी विरोध के बाद मेस को बंद कर दिया गया था। तीन दिन पहले ही मेस की नई शुरुआत हुई थी, फिर से खाने में कीड़े मिलने के बाद वार्डेन ने इसे बंद करा दिया।

छात्रों ने बताया कि खाने की गुणवत्ता को लेकर लंबे समय से समस्याएं चल रही हैं। इस घटना के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि खाने की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

वार्डेन आर एस मिश्रा ने कहा कि मेस को छात्रों की सहमति से शुरू किया गया था, और 70 रुपये की थाली दी जा रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि खाने के लिए एक तय डाइट प्लान होता है, लेकिन छात्र मनमर्जी से पैसे देना और उसी अनुसार खाना चाहते हैं।

शिवम तिवारी विक्कू

इसे भी पढ़े -  राजातालाब में स्वतंत्रता दिवस के लिए सजे बाजार :- तिरंगे रंग की टी-शर्ट की बढ़ी मांग, लोगों में दिख रहा उत्साह
Jamuna college
Aditya