लखनऊ में एक शादी समारोह के दौरान खाने के चक्कर में बड़ा बवाल हो गया। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र बिना बुलाए बाबूगंज स्थित एक मैरिज लॉन में पहुंच गए। पहले तो उन्होंने शादी का खाना खाया, लेकिन इसके बाद महिलाओं के साथ अभद्रता शुरू कर दी।
बारातियों ने जब इस व्यवहार का विरोध किया तो छात्र वहां से चले गए। लेकिन कुछ देर बाद करीब 30-40 छात्रों का झुंड वापस आया और उन्होंने जमकर हंगामा किया। बारातियों के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और पथराव किया गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि छात्रों ने सड़क पर दहशत फैलाने के लिए सुतली बम तक फोड़ डाले।
घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह छात्रों को काबू में किया और माहौल को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।