RS Shivmurti

दीक्षांत समारोह में छात्रों ने की हूटिंग, राज्यपाल हुईं नाराज

खबर को शेयर करे

सख्त लहजे में दी नसीहत-माफी चाहती हूं, आप लोग गंभीर नहीं; क्या सिखाया नहीं गया
~~~~~
CSA यूनिवर्सिटी के 25वें दीक्षांत समारोह में गुरुवार को पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नाराज हो गईं। कार्यक्रम को बीच में रोक दिया। बोलीं- “जब से दीक्षांत समारोह शुरू हुआ है तब से कोई गंभीरता नहीं दिख रही है। सॉरी टू से… मैं माफी मांगती हूं आप सबसे। क्या सिखाया नहीं गया है।”
दरअसल, उपाधि दिए जाने के दौरान कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह प्रतिज्ञा दिला रहे थे, इसी दौरान कुछ छात्र हूटिंग करने लगे। इससे राज्यपाल नाराज हो गईं। राज्यपाल की नाराजगी को देखते हुए पूरे कार्यक्रम में सन्नाटा छा गया। बाद में राज्यपाल के निर्देश पर दोबारा छात्रों को प्रतिज्ञा दिलाई गई।

सख्त लहजे में दी नसीहत

RS Shivmurti

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA) के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और विवि की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल कर रही थीं। मुख्य अतिथि नाबार्ड (कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) के पूर्व अध्यक्ष जीआर चिंताला, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख मंच पर मौजूद थे। छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी जा रही थी। इसी दौरान, कुछ छात्रों ने हूटिंग शुरू कर दी।
पीछे से चिल्लाने की आवाज सुनकर राज्यपाल ने कार्यक्रम बीच में रोक दिया। माइक हाथ में लेकर पूछा- क्या आपको व्यवहार सिखाया नहीं गया। जब से आई हूं, कोई गंभीरता नहीं दिखी। मुझे माफ करिएगा, लेकिन मुझे बीच में बोलना पड़ा। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा-आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़े -  केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार को फूफा बताया; बोले- चले थे पीएम बनने, I.N.D.I.A. ठगबंधन के मुखिया भी नहीं बन सके
Jamuna college
Aditya