वाराणसी में पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। मामला लोहता थाना क्षेत्र का है, जहां एक अधिवक्ता की जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया गया है। अधिवक्ता धर्मेंद्र और अजीत की जमीन पर न्यायालय के आदेश के बावजूद पुलिस की मनमानी से बाउंड्री गिरा दी गई थी।
धरना प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता अनूप कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लोहता थाना और चौबेपुर थाना, न्यायालय के आदेश का पालन करने से इंकार कर रहे थे। अधिवक्ताओं के विरोध के बाद एडीसीपी मौके पर पहुंचे और पुलिस को आदेश दिया कि अधिवक्ता की बाउंड्री पुनः खड़ी की जाए और न्यायालय के आदेश का अक्षरश: पालन सुनिश्चित हो।
अधिवक्ताओं ने मांग की कि जो भी विपक्षी हैं, वे न्यायालय में उचित कागजात प्रस्तुत करें, ताकि सच्चाई उजागर हो सके। मामले के समाधान के बाद धरना समाप्त हुआ।