देवरिया में कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, कई गिरफ्तार

Shiv murti

देवरिया एसपी संकल्प शर्मा के सख्त निर्देश पर जिले में कच्ची शराब के खिलाफ छिड़ी मुहिम ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में अभियान चलाते हुए ईंट भट्ठों और अन्य स्थानों पर छापेमारी की।

थाना सदर कोतवाली की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पवन सिंह और सुखदेव उरांव को गिरफ्तार किया, जिनके पास से क्रमशः 8 शीशी बंटी बबली देशी शराब और 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। इसी क्रम में तरकुलवा पुलिस ने दुर्गा राजभर को पकड़ा, जिसके पास से 15 लीटर कच्ची शराब मिली।

रामपुर कारखाना पुलिस ने सुकरा उरांव को गिरफ्तार कर 9 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जबकि थाना रुद्रपुर पुलिस ने गब्बू लाल को पकड़कर 7 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

एसपी संकल्प शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखी जाएगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का यह अभियान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनवरत चलता रहेगा।

शिवम तिवारी विक्कू

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti