दिनांक 02 दिसंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन-3, जोन-4 और जोन-5 से संबंधित नवंबर माह के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शमन मानचित्रों की स्वीकृति, बकाया शुल्क की वसूली, अवैध निर्माण पर प्रवर्तन कार्रवाई, और शिकायतों के निस्तारण पर चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि नवंबर माह में जोन-3 में 31 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए और 82,65,692 रुपये शुल्क के रूप में जमा हुए। जोन-4 में 11 मानचित्र स्वीकृत हुए और 43,77,506 रुपये जमा हुए, जबकि जोन-5 में 9 मानचित्र स्वीकृत हुए और 24,93,531 रुपये शुल्क जमा हुए।
सचिव महोदय ने निर्देश दिया कि जोनल अधिकारी अपने क्षेत्रों में अवैध पेट्रोल पंपों का सर्वे करें और बिना स्वीकृत मानचित्र के पंपों पर कार्यवाही करें। साथ ही, दिसंबर माह के अंत तक 10 अवैध प्लॉटिंग की पहचान कर उन्हें ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया। अधिक संख्या में शमन मानचित्र दाखिल कराने पर जोर देते हुए सचिव ने कहा कि नवंबर माह के लक्ष्यों को पूरा नहीं किया गया, जिसे दिसंबर माह के अंत तक सुनिश्चित किया जाए।
आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव ने जोनल अधिकारियों और जेई को शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने और शिकायतकर्ता को सूचित करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त सचिव परमानंद यादव, जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, प्रमोद कुमार तिवारी, श्रीप्रकाश कुमार और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।