वाराणसी: शहर में लगातार जाम की समस्या और यातायात व्यवस्था में लापरवाही को लेकर पुलिस आयुक्त (सीपी) ने सख्त कार्रवाई की है। रोडवेज चौकी प्रभारी रविकांत मलिक को निलंबित कर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया, जबकि यातायात निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी और अरुण कुमार तिवारी को उनके क्षेत्रों में यातायात सुधार में रुचि न लेने के कारण यातायात मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
सीपी ने शहर के विभिन्न जाम प्वाइंट्स का निरीक्षण कर सख्त निर्देश दिए। गिलट बाजार, चौका घाट, गोलगड्डा, सप्तसागर मंडी, मच्छोदरी और भदऊ चुंगी जैसे इलाकों में लगातार जाम की शिकायतों पर संबंधित चौकी प्रभारियों को फटकार लगाई और चेतावनी दी कि दोबारा जाम की स्थिति बनने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अवैध अतिक्रमण हटाने, सड़कों पर प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने और मुख्य सड़क पर सवारी वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग रोकने के निर्देश दिए। वन-वे, यू-टर्न और कट बंद करने के प्रावधानों का भी निरीक्षण किया गया।
सीपी ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अस्पतालों के आसपास सड़कों पर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग रोकने और यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों को सीज करने के आदेश दिए। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के बाद चेतावनी बोर्ड लगाने और निगरानी सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पांडेय, एसीपी और संबंधित थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे। सीपी ने स्पष्ट कर दिया कि यातायात व्यवस्था में सुधार न करने पर संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होगी।