magbo system

वाराणसी में अवैध निर्माण पर प्रवर्तन टीम की सख्त कार्यवाही

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष के निर्देश पर जोन-4 की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए सील की कार्यवाही संपन्न की।

दिनांक 5 दिसंबर 2024 को वार्ड-नगवा अंतर्गत, अरविंद कुमार सिंह द्वारा मौजा-नरोत्तमपुर स्थित वृंदावन रेजीडेंसी के आगे, बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 48×56 वर्गफुट क्षेत्र में निर्माण कार्य किया जा रहा था। यह निर्माण उ.प्र. नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं 27, 28 (i) और 28 (ii) का उल्लंघन था। पहले भी निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद बेसमेंट पर पिलर खड़े कर सरिया और शटरिंग का कार्य जारी रखा गया।

प्रवर्तन टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया और उसकी निगरानी के लिए थाना-लंका पुलिस को सौंप दिया। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता राकेश सिंह, और प्रवर्तन टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

जनता से अपील
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने आमजन से अपील की है कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कोई भी निर्माण कार्य न करें। ऐसा करने पर प्राधिकरण द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह कदम शहर के नियोजित विकास और अवैध निर्माण पर नियंत्रण के लिए उठाया गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए ऐसे मामलों में सख्ती जारी रहेगी।

खबर को शेयर करे