संभल में शिक्षामंत्री गुलाब देवी के कार पर युवक ने पथराव कर दिया। जिससे कार के शीशे टूट गए। शिक्षामंत्री चंदौसी से प्रयागराज जाने के लिए चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। घटना के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
घटना से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में मंत्री को कोई चोट नहीं आई है। शिक्षामंत्री ट्रेन में सवार होकर चंदौसी से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।