मृत जवान की फ़ाइल फ़ोटो
डीडीयू रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों के शव गाजीपुर जिले के रेलवे ट्रैक के किनारे पाए गए हैं, जिससे पूरे मंडल में हड़कंप मच गया है। दोनों जवानों की पहचान प्रमोद कुमार (36) और मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है। प्रमोद कुमार बिहार के आरा जिले के करप गांव के निवासी थे और आरपीएफ मानस नगर पोस्ट में तैनात थे। मोहम्मद जावेद गाजीपुर जिले के दिलदारनगर के देवइथा गांव के निवासी थे और यार्ड पोस्ट में आरक्षी के रूप में कार्यरत थे।
दोनों जवान सोमवार रात को डीडीयू स्टेशन से बाड़मेड एक्सप्रेस से ट्रेनिंग सेंटर मोकामा घाट के लिए रवाना हुए थे, लेकिन मंगलवार दोपहर तक वहां नहीं पहुंचे। ट्रेनिंग सेंटर में नहीं पहुंचने की सूचना मिलने के बाद, आरपीएफ ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान गाजीपुर जिले के भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 686/19 और 687/9 के पास दोनों जवानों के शव बरामद किए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गहमर थाने की पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, डीडीयू रेल डिवीज़न, जेथिन बी राज ने बताया कि दोनों जवानों की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है।
इस घटना से डीडीयू रेल मंडल में तनाव का माहौल है और जवानों की मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और रेल सुरक्षा बल द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है।
ब्यूरोचीफ गणपत राय की रिपोर्ट