पूर्वांचल व बिहार के माफिया शहाबुद्दीन और अन्य गिरोहों के लिए भाड़े पर हत्या करने वाला कॉंट्रैक्ट किलर व 1 लाख का इनामी बदमाश सुमित सिंह उर्फ़ मोनू चवन्नीं का यूपी एसटीएफ ने किया इनकाउंटर
मंगलवार को तड़के जनपद जौनपुर के थाना बदलापुर क्षेत्र में यूपी एसटीएफ व बदमाश के बीच हुआ मुठभेड़। यूपीएसटीएफ ने जवाबी कार्यवाई में मऊ निवासी बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू को मार गिराया। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित किया गया बदमाश।
बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू का था लंबा अपराधिक इतिहास 2 दर्जन से अधिक थे मुकदमे। यूपी एसटीएफ के जांबाज अफसर डीके शाही की टीम को मिली बड़ी सफलता।
एनकाउंटर के बाद मौके से मिले 1 अदद AK 47 रायफल व 1 अदद 9 MM पिस्तौल, 1 बोलेरो गाड़ी हुई बरामद।
बदमाश सुमित के दो साथी भागने में रहे सफल। यूपी एसटीएफ कर रही जिनकी आस पास के थाना क्षेत्रों में की जा रही हैं तलाश।