RS Shivmurti

श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा स्थापित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अयोदक गणराज्य के संस्थापक श्री श्री 1008 महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा की स्थापना आज दिनाँक 17 फरवरी 2025, सोमवार को श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महाजनी महावि‌द्यालय इण्टर कालेज चौखम्भा वाराणसी के प्रांगण में बाबू बावन दास जी (वकील साहब) की पुण्य स्मृति में उनके कनिष्ठ पुत्र प्रमुख समाजसेवी, दानवीर श्री प्रकाश जी अग्रवाल “सर्राफ” के द्वारा पूरे धार्मिक विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी।

RS Shivmurti

कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। महाराज अग्रसेन जी के दिव्य स्वरूप को देखते ही विराजित जनमानस भाव विह्वल होकर आस्था के सागर में गोले लगाने लगा।

इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री पंकज अग्रवाल एल. आई. सी. ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि दुनिया को धर्म, संस्कार और अहिंसा का मार्ग बलाने वाले परम प्रतापी, अग्रवंश अधिष्ठाता महाराज श्री अग्रसेन जी की पावन प्रतिमा के अनावरण के साक्षी बन रहे हैं। वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों जहाँ प्रगति की भागम भाग मची है, महाराज अग्रसेन जी के दिखाए पथ और उनके सिद्धांत मील के पत्थर साबित हो सकते हैं। आज हम उस महानायकः की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं जिसने आज से हजारों वर्ष पहले प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने और एक दूसरे का सहयोग करते हुए एक नए समृद्धशाली समाज की स्थापना का प्रमाण दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने मनुष्य के रूप में जीवन लिया परन्तु वे तो ईश्वरीय अवतार थे।

कार्यक्रम में सत्र वर्ष 2022 2025 में विद्यालय के प्रगति एवं विकास में अतुलनीय सहयोग देने वाली 21 विभूतियों का सम्मान भी किया गया।

इसे भी पढ़े -  नाला बन्द किये जाने का नागरिकों ने किया विरोध

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश जी अग्रवाल “सर्राफ” ने कहा कि हमें महाराज अग्रसेन जी की मूर्ति की स्थापना के माध्यम से समाज को संदेश पहुंचाना है कि समृद्धशाली भारत, समर्थ भारत का सपना महाराज अग्रसेन जी के सिद्धांत को आत्मसात करके शीघ्र प्राप्त किया जा सकता है।

धन्यवाद ज्ञापन सह प्रबंधक श्री दिनेश कुमार अग्रवाल जी “डोरी वाले” ने किया।

समारोह में सभापति श्री संतोष कुमार अग्रवाल जी “हरे कृष्ण ज्वेलर्स, उपसभापति श्री अशोक कुमार अग्रवाल जी “नाटी इमली”, अध्यक्ष श्री बल्लभ दास अग्रवाल जी “चम्पालाल, प्रधानमंत्री श्री संतोष कुमार जी “कर्णघटा”, श्री अनिल कुमार जैन जी, श्री श्रीकिशन जी अग्रवाल, श्री राधा कृष्ण अग्रवाल जी “राजू भइया”, श्री हेमंत अग्रवाल जी, भंडार मंत्री श्री राज किशोर चंद्र अग्रवाल जी. सहायक धर्मशाला मंत्री श्री पवन कुमार मित्तल जी, सहायक समाज सेवा मंत्री श्रीमती गरिमा टकसाली जी. प्रधानाचार्य डॉ. देवेन्द्र प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थित कार्यक्रम में चार चांद लगा रही थी।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ममता अग्रवाल जी एवं श्रीमती मेनका अग्रवाल जी ने किया।

Jamuna college
Aditya