योगी सरकार महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और भव्य आयोजन बनाने के लिए व्यापक तैयारियां कर रही है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं और आयोजन को यादगार बनाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक क्रूज को काशी से प्रयागराज लाने की योजना पर काम हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले क्रूज की तैयारी
13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन से पहले, “निषादराज क्रूज” को 5 दिसंबर तक प्रयागराज पहुंचाने की योजना है। इसके लिए वाराणसी के जिलाधिकारी को मेला प्राधिकरण द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है। क्रूज संचालन कर रही कंपनी को काशी से इसे भेजने की तैयारी के निर्देश दिए जाने की संभावना है।
पर्यावरण अनुकूल और आधुनिक सुविधाओं से लैस क्रूज
निषादराज क्रूज पूरी तरह से प्रदूषण रहित और वातानुकूलित होगा। यह बिजली से संचालित है और 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगा। इसमें खाने-पीने की शानदार व्यवस्था के साथ एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं, जो संगम क्षेत्र के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का सजीव अनुभव प्रदान करेंगी।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण
संगम के दौरान क्रूज पर यात्रा करने वाले श्रद्धालु यहां के ऐतिहासिक मंदिरों और धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। मेला प्रशासन ने इसकी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं। इस आधुनिक क्रूज के जरिए महाकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है।