RS Shivmurti

श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिदेव एवं हनुमान जी की विशेष पूजा

खबर को शेयर करे

दिनांक 14 दिसंबर 2024 शनिवार दिवस पर भगवान शनिदेव और हनुमान जी की पूजा का विशेष धार्मिक महत्व है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपरांत आज चौथे वर्ष में प्रवेश का प्रथम दिन शनिवार का दिवस है। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया, जिसमें याजक की भूमिका का निर्वाह मंदिर न्यास के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण, विशेष कार्याधिकारी श्री उमेश सिंह और डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण ने किया। अर्चकों द्वारा मंत्रोच्चार एवं विधि विधान पूर्वक निर्देशित शास्त्रीय विधान द्वारा शनिदेव के विग्रह एवं हनुमान जी के विग्रह पर आराधना संपन्न की गई। शनिदेव और हनुमान जी के विग्रह पर तेल, दीप, फूल और अन्य पूजन सामग्री श्रद्धापूर्वक अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  68वी राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (10- 14) के उद्घाटन कार्यक्रम का बीएचयू एम्फीथिएटर में हुआ शुभारंभ
Jamuna college
Aditya