RS Shivmurti

विशेष संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान, 31 वाहनों का किया गया ई-चालान।

खबर को शेयर करे

पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में चलाया गया विशेष संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान, 31 वाहनों का किया गया ई-चालान।

RS Shivmurti

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था व अवैध शराब / मादक पदार्थ के तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत व कानून/शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के सभी थानों द्वारा दिनांकः 18.12.2024 को रात्रि समय 02.00 बजे से 04.00 बजे तक जनपद में विशेष रूप से संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों बिना हेलमेट के चलाने वाले व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी व अवैध असलहों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही आदि के सम्बन्ध में विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के कुल 21 स्थानों पर सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा बैरियर लगाकर अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानों, जनपदों एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने वाले कुल 409 वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व दो पहिया वाहनों पर तीन व्यक्तियो तथा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों, बिना वैध अभिलेखों के वाहनों का कुल 31 वाहनों का ई-चालान किया गया।

इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें ।

इसे भी पढ़े -  भरत मिलाप एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

वाहन चेकिंग परिणाम-

कुल चेक किए गए स्थानों की संख्या- 21
कुल चेक किए गए वाहनों की संख्या- 409
कुल चालान किए गए वाहनों की संख्या- 31

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Jamuna college
Aditya