RS Shivmurti

देव दीपावली पर्व के सुरक्षा प्रबंधों पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की विशेष गोष्ठी

खबर को शेयर करे

वाराणसी में आगामी 15 नवंबर को आयोजित होने वाले देव दीपावली पर्व और गंगा महोत्सव के दौरान पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने 8 नवंबर को एक विशेष गोष्ठी की। इस बैठक में राजपत्रित अधिकारियों के साथ मुख्यतः भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और गंगा में नौका संचालन से संबंधित निर्देश दिए गए।

RS Shivmurti

पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि
पुलिस आयुक्त ने कहा कि देव दीपावली और गंगा महोत्सव के दौरान आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। भीड़ प्रबंधन हेतु महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरिकेटिंग की जाएगी, बैरियर लगाए जाएंगे और वॉच टॉवर से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग कर जानकारी दी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति न बने।

यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था
देव दीपावली के अवसर पर सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और नो-एंट्री प्लान लागू किया जाएगा। पर्यटकों की सुविधा हेतु अस्थायी पार्किंग व्यवस्था की जाएगी और विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण, निर्धारित रूट पर न चलने वाले ई-रिक्शा और बिना परमिट वाले ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गंगा घाटों की सुरक्षा और नौका संचालन नियम
गंगा घाटों और मार्गों पर सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे। नौका संचालन में सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा, जिसमें निर्धारित सवारी, लाइफ जैकेट और अनुभवी नाविकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, गंगा में फ्लोटिंग डिवाइडर बनाए जाएंगे और एनडीआरएफ, जल पुलिस, फ्लड कंपनी पीएसी, तथा गोताखोर तैनात रहेंगे ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।

इसे भी पढ़े -  संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

होटलों और धर्मशालाओं में सत्यापन और सीसीटीवी निगरानी
सुरक्षा की दृष्टि से घाटों के आसपास के होटलों, धर्मशालाओं और भवनों में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही, पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।

गोष्ठी में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस. चन्नप्पा सहित कमिश्नरेट वाराणसी के सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Jamuna college
Aditya