magbo system

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर मद्दुपुर वृद्धा आश्रम में हुआ विशेष आयोजन

चंदौली। दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर मद्दुपुर स्थित वृद्धा आश्रम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री रमेश जायसवाल द्वारा किया गया। उन्होंने आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया और फल वितरण किया। इस दौरान विधायक ने विश्वास दिलाया कि वृद्ध जनों की हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली की मेडिकल टीम ने वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. नितेश ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जांच कर उपस्थित लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए उपयोगी सुझाव दिए।

इसके अलावा राष्ट्रीय टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम से आए डॉ. अभिषेक ने उपस्थित जनों को तंबाकू, सिगरेट, खैनी, बीड़ी और अन्य मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इनसे न केवल स्वास्थ्य बिगड़ता है बल्कि यह सामाजिक जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोडल अधिकारी डॉ. सीपी सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रेम प्रकाश उपाध्याय, डॉ. गुरचरण सहित पूरी टीम मौजूद रही। कार्यक्रम के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए, जिससे उन्हें भविष्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

वृद्धा आश्रम में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम ने न केवल वृद्ध जनों को सम्मानित किया बल्कि उनके स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और नशामुक्त जीवन की दिशा में जागरूकता भी बढ़ाई। यह आयोजन समाज को यह संदेश देता है कि बुजुर्ग हमारे अनुभव और संस्कृति के धरोहर हैं, जिनकी सेवा और सम्मान करना हर किसी का कर्तव्य है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

खबर को शेयर करे