
वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सड़कों और फुटपाथों पर अवैध अतिक्रमण एवं यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 644 अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए और 319 अतिक्रमणकर्ताओं पर विधिक कार्यवाही की गई।
सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को हटाने के लिए विशेष कदम उठाए गए, जिसमें 37 वाहनों को क्रेन की मदद से उठाया गया, और 66 वाहनों में व्हील क्लैम्प लगाए गए। साथ ही, नो पार्किंग क्षेत्रों में खड़े 700 वाहनों सहित कुल 1,892 वाहनों का चालान किया गया।
बिना परमिट चलने वाले ऑटो और निर्धारित रूट पर न चलने वाले ई-रिक्शा के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। कुल 34 बिना परमिट ऑटो और 44 बिना क्यूआर कोड ई-रिक्शा पर उचित कार्यवाही की गई। इस अभियान में कमिश्नरेट वाराणसी के सभी अधिकारी, थाना प्रभारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे।