magbo system

वाराणसी में चैत्र नवरात्रि के लिए विशेष बस सेवा, 91 बसें चलेंगी

वाराणसी। चैत्र नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए चौधरी चरण सिंह बस अड्डा ने विशेष व्यवस्था की है। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडे ने बताया कि 29 मार्च से 6 अप्रैल तक कुल 91 बसें चलेंगी। इसमें 21 बसें पहले से विंध्याचल के लिए और 70 अतिरिक्त बसें वाराणसी, कैंट, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र सहित अन्य क्षेत्रों के लिए चलाई जाएंगी। यदि भीड़ अधिक होती है, तो अतिरिक्त बसें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए मेडिकल सुविधा और रहने की व्यवस्था भी की गई है। 24 घंटे बस सेवा जारी रहेगी।

खबर को शेयर करे