


सोनभद्र- समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ती महगाई आटा, चावल, दाल,सरसों का तेल खाद्य पदार्थों लेकर,श्रीगारं के सामन मे महंगाई,आदि समस्याओं को लेकर R,T क्लब के पास केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के विरोध मे पद मार्च निकाल प्रदर्शन किया गया

समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा सरकार ने जनता से वादा किया कि अच्छे दिन आयेगे लेकिन जब जब भाजपा की सरकार बनी है तब तब महंगाई बढ़ी है और जनता को परेसान किया गया है । प्रमोद यादव ने कहा की आज खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे है और अरहर का दाल 180,से 200 रुपये किलो है आलू,टमाटर प्याज,लहसुन के दाम मे आग लगी है आज माता बहन महंगाई से परेसान है रसोई गैस सिलेंडर का दामों मे वृद्धि पेट्रोल डीज़ल के दामों मे वृद्धि, और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है, अल्पसंख्यक सभा,जिला अध्यक्ष,फारुख अली और पुर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा की प्रदेश की जनता आज परेसान है रसोई गैस सिलेंडर महंगा बजट भी बिगड़ रहा है जिससे बच्चों पर पठन, पाठन का दबाव है। भाजपा केवल जनता को महगाई बेरोजगारी भ्रस्टाचार के आग मे झोंकना चाहती है आज कापी किताब महंगा है फीस महंगा है लेकिन सरकार केवल पूंजीपतियों को आगे बढ़ा रहीं है।
इस प्रदर्शन मे मुख्य रूप से राकेश भारती, नंद भारती, हिफाजत अली, गोपाल गुप्ता , रोहित कुशवाहा मौजूद रहे।