

बार काउंसिल के वरिष्ठ नेता श्रीनाथ त्रिपाठी के खिलाफ बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में अधिवक्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी का खुला समर्थन प्राप्त हुआ है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं ने कहा कि श्रीनाथ त्रिपाठी अधिवक्ता समुदाय के हक की आवाज हैं और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है। उन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मांग की कि वह इस फैसले पर पुनर्विचार करे और श्री त्रिपाठी के सम्मान की रक्षा करे। पार्टी ने अधिवक्ताओं के आंदोलन को लोकतांत्रिक अधिकार बताया और कहा कि सपा हमेशा न्याय और अधिकारों की लड़ाई में अधिवक्ताओं के साथ खड़ी रहेगी।
इस मुद्दे ने प्रदेश में अधिवक्ता समुदाय को एकजुट कर दिया है और आने वाले दिनों में विरोध-प्रदर्शन और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
ब्यूरोचीफ गणपत राय