RS Shivmurti

ध्वस्त होटल पर पहुंचे सपाई

खबर को शेयर करे

बनारस कोठी होटल को ध्वस्त करना प्रशासन का कार्य निंदनीय, सपाई लड़ेंगे लड़ाई

वाराणसी, 30 जुलाई। कैंटोनमेंट स्थित तारांकित होटल बनारस कोठी को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किए जाने के बाद सपाई अब इस मुद्दे पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया था, जिससे सपाई भी सक्रिय हो गए हैं।

RS Shivmurti

आज सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड” समेत कई सपा पदाधिकारीगण बनारस कोठी होटल पहुंचे। उन्होंने होटल के मुख्य डायरेक्टर से मुलाकात कर सभी पहलुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया और ध्वस्त होटल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सपाइयों ने कहा कि होटल को गिराने के पीछे जाति विशेष का होना प्रशासन के लिए गले की हड्डी बन गया है। जिला प्रशासन की मंशा शुरू से ही गलत रही है। सपा नेताओं ने कहा कि एडीएम सिटी द्वारा फिल्मी स्टाइल में हेड स्ट्राइक कर उनके परिजनों पर सिर से घातक प्रहार किया जाना क्षम्य योग्य नहीं है।

होटल पर पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड”, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा (विश्वकर्मा), पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, जिला प्रवक्ता संतोष यादव एडवोकेट “बबलू”, दिलशाद अहमद “डिल्लू”, आकाश विश्वकर्मा, जौहर प्रिंस आदि लोग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में पृथ्वी फाउंडेशन की ओर से 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Jamuna college
Aditya