magbo system

भ्रस्टाचार में विलुप्त अनपरा नगर पंचायत के बड़े बाबू को हटाने की उठाई मांग – सपा

अनपरा / सोनभद्र – प्रदेश के नगर पंचायत अनपरा में विकास कायों में भारी अनिमियता व भ्रष्टाचार फैला रहे बाबू को हटाने की मांग को लेकर सपा के नगर अध्यक्ष मोहम्मद हफीज फुलील के नेतृत्व सपा कार्यकर्ताओ ने अनपरा नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच कर ईओ अपर्णा मिश्रा को ज्ञापन सौपा l

सपा के नगर अध्यक्ष मोहम्मद हफीज फुलील ने सौपे ज्ञापन मे आरोप लगाया है कि बार बार पत्र में माध्यम से सम्बन्धि अधिकारियो को अवगत कराया जा रहा है परन्तु अभी तक किसी भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्ट्राचार फैलाने वाले बाबू के पद पर पदस्थ गणेश तिवारी पर जनपद मिर्जापुर में आपराधिक मुकदमा दर्ज है। ऐसे व्यक्ति का नगर पंचायत के बड़े बाबू की कुर्सी पर बैठना अपने आप में ही सवाल खड़ा कर रहा है। अनपरा नगर पंचायत में कई करोडो का सामान गणेश तिवारी द्वारा खरीदा गया है जिसमे बड़े पैमाने पर सरकारी धन की लूट की गई। नगर पंचायत में जितनी भी लाइट लगाई गई सभी लाइट डुप्लीकेट और निम्न गुणवत्ता की है. डस्टबीन, मच्छररोधी दवाओं सहित अन्य सामानो में बिना गुणवत्ता जांचे ही सामानो को खरीदना और सविदाकारों के भुगतान कराने में बाबू गणेश तिवारी ने नियमों का जबरदस्त उल्लंघन किया है। नगर पंचायत के बाबू गणेश तिवारी ने जब से चार्ज लिया है तब से लेकर अब तक के खरीदे गए सामानो की यदि जांच करा जाये तो सारा पोल खुल जायेगा, बड़े बाबू द्वारा अपने चहेते फर्मो को कार्य देकर बड़े पैमाने पर धांधली की गई है पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच करायी जाये तथा बड़े बाबू को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये । इस अवसर पर जुल्फिकार अली उपाध्यक्ष विधान सभा ओबरा,युसूफ शेख, कृष्ण कुमार यादव, सुरेन्द्र पाल, इम्तियाज़ शेख सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे l

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

खबर को शेयर करे