RS Shivmurti

सपा सांसद से 1.16 करोड़ की ठगी; युवती ने लोन लेने के बाद बेची जमीन और दुकान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) के मालिक और सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह से एक युवती ने जमीन और दुकान के नाम पर 1.16 करोड़ की ठगी कर ली। उनका आरोप है कि आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने जमीन और दो दुकानों की बिक्री के नाम पर 1.60 करोड़ लिए, जबकि उस पर बैंक लोन था।
जानकारी पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर आलमबाग पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मुरादाबाद में तेंदुए ने युवक पर झपट्‌टा मारा, दोनों मरे:
Jamuna college
Aditya