magbo system

Sanjay Singhy

सपा विधायक राम अचल राजभर ने एस आई आर बैठक में पार्टी के बीएलए से की चर्चा

एस आई आर को लेकर सपा के रोहनिया तथा सेवापुरी विधानसभा के सेक्टर व बूथ प्रभारियों की बैठक

VK Finance

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के वीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को दोपहर में पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में एस आई आर को लेकर रोहनिया विधानसभा तथा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के जोन व सेक्टर तथा बूथ प्रभारियों की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं एस आई आर के प्रभारी ,पूर्व मंत्री एवं विधायक रामअचल राजभर ने बताया कि जो भी एस आई आर फॉर्म आप लोग भरेंगे उसमें नवीनतम फोटो सभी लोगों का लगाना जरूरी है और अपना व अपने अभिभावक का एपिक नंबर जरूर दर्ज करें तथा वर्ष 2003 में दर्ज नाम को ही फार्म में भरें अलग से कोई नाम के साथ टाइटिल न जोड़ें अन्यथा आपका फॉर्म कैंसिल भी किया जा सकता है। इसलिए पार्टी द्वारा बनाए गए बीएलए से अनुरोध है कि बूथ पर जिम्मेदारी के साथ पहुंचकर सरकारी बीएलओ द्वारा भरवाये जा रहे एसआईआर फॉर्म को सही सही-सही भरवाने हेतु निर्देशित किया।बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया राजभर तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधायक रोहनिया महेंद्र सिंह पटेल ने किया।बैठक में मुख्य रूप से सुभाष राजभर, मनीष सिंह, आनंद मौर्य, दुर्गावती पटेल ,राजेश यादव नत्थू, शशि यादव,सुजीत मास्टर, दुर्गावती पटेल ,योगेश सिंह, गोपाल यादव एडवोकेट ,पखंडी बिन्द,राम सिंह यादव, शीतला यादव, भोनू यादव, कमला यादव ,सचिन प्रजापति ,गुड्डू चौहान, अनिल यादव, अमलेश पटेल ,पप्पू भाई,भरत प्रधान, श्री प्रकाश यादव, रामकिंकर पटेल, ओमकार विश्वकर्मा, रंजीत पटेल ,रेवती रमन पटेल, मुन्ना मास्टर, श्रीराम कनौजिया, प्रमोद यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment