सोनभद्र। अवैध रूप से भंडारित कूड़े के ढेर में लगी आग

खबर को शेयर करे

ब्रेकिंग अपडेट ..

कालोनी के बीच में मौजूद खाली मैदान में गजा है कूड़े का अम्बार।

आग लगने से स्थानीय कालोनी के रहवासियों में मचा हड़कंप।

मौके पर पहुंची बिजली परियोजना के दमकल विभाग की गाड़ियां।

आग पर काबू करने का कर रही है प्रयास।

ओबरा नगर पंचायत द्वारा बिजली परियोजना के जमीन पर फेंका जाता है कूड़ा।

ओबरा थाना क्षेत्र के बिजली परियोजना के कालोनी का है मामला।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  ओबरा में दिखा शिव बारात का अद्भुत नजारा , हजारों भक्त शिव बारात में हुए शामिल