वाराणसी। समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ समाज सेवा में भी अद्वितीय योगदान देते हैं। इन्हीं में से एक हैं काशी के लाल और “रक्तवीर” के नाम से विख्यात समाजसेवी कुलदीप, जो सदैव दबे-कुचले और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। गरीब बेटियों की शादी से लेकर भूखे लोगों को खाना खिलाना, और शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षण सामग्री मुहैया कराना उनके कार्यों में शामिल है। साथ ही, जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान का महत्वपूर्ण कार्य भी करते हैं।
इस बार कुलदीप ने अपने भतीजे अन्वित चौधरी का जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया। जहां आमतौर पर लोग रेस्टोरेंट और होटल में जन्मदिन मनाते हैं, वहीं कुलदीप ने इस मौके पर गरीब बच्चों के बीच खुशियां बांटने का फैसला किया। उन्होंने चंदवक स्थित निशुल्क शिक्षा केंद्र, जिसे श्रवण कनौजिया संचालित करते हैं, वहां के बच्चों को कॉपी, पेंसिल और अन्य शैक्षिक सामग्री वितरित की। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
इस विशेष कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राहुल यादव, विकास और रोहित यादव भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कुलदीप के इस प्रयास की सराहना की। इस तरह कुलदीप ने न केवल अपने परिवार के साथ खुशियों का साझा किया, बल्कि समाज के उन बच्चों को भी अपनी खुशी में शामिल किया जिनकी जिंदगी संसाधनों की कमी के कारण मुश्किलों से भरी है।