
दिनांक 05/05/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार अपर सचिव परमानन्द यादव की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी 311 ऐप पर शिकायत निस्तारण हेतु एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्राधिकरण सभागार में किया गया। शहर में वायु प्रदुषण के कारणों को चिन्हित करके उनका समय से समुचित निस्तारण करने हेतु शासन द्वारा स्मार्ट सिटी-311ऐप बनाया गया है उक्त ऐप पर वायु प्रदुषण के कारणों यथा निर्माणाधीन स्थलों पर हरा परदा, पानी का छिड़काव, बिल्डिंग मैटेरियल को ढकने सहित बिल्डिंग मलबे का समुचित निस्तारण समय से सुनिश्चित करने हेतु एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली बनायी गयी है। स्मार्ट सिटी 311एप पर चिन्हित प्रकरणों में वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, इत्यादि विभागों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त ऐप पर निस्तारण रिर्पोट एंव फोटोग्राफ अपलोड किया जाना होता है। उक्त के सम्बन्ध में वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी एंव अवर अभियन्ता तथा सम्बन्धित टीम को आज स्मार्ट सिटी ऐप की प्रशिक्षक प्रागी मिश्र एवं पियूष द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण को निर्माणधीन भवनों एंव विभागीय निर्माण स्थलों पर पर्दा लगाने पानी का छिड़काव करने सहित वायु प्रदुषण रोकने हेतु समुचित कार्यवाही कराने को निर्देशित किया गया। एयर पोलुशन एक्शन ग्रुप (एपीएजी) की टीम वायु प्रदुषण के कारकों का शहर में चिन्हांकन करेगी एवं प्रदुषण के स्त्रोतों पता लगायेगी और संबन्धित विभागों , जिसमें वाराणसी विकास प्राधिकरण शामिल है, को शिकायत भेजेगी। यहि कही निर्माण कार्य हो रहा हो तो वहा ग्रीन नेट का उपयोग, पानी का छिड़काव सहित अन्य प्रासंगिक कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा, ताकि वायु प्रदुषण न बढ़े।
प्रशिक्षण कार्यशाला के उपरान्त प्राधिकरण सभागार
उक्त बैठक में जोनल अधिकारी, अवर अधिकारी, भवन लिपिक सहित प्रवर्तन कार्मिक उपस्थित रहे।