RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा सारनाथ में स्थल निरीक्षण

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा।दिनांक 28/09/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुल्कित गर्ग द्वारा जोन-2 के वार्ड सारनाथ में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आवेदिका श्रीमती अंजू खन्ना, पत्नी राजीव खन्ना, मौजा तिलमापुर, परगना शिवपुर, वार्ड सारनाथ के नेट प्लॉट एरिया 73.78 वर्ग मीटर (G+1 व्यावसायिक) के शमन मानचित्र आवेदन पर कार्रवाई के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया।

RS Shivmurti

उपाध्यक्ष महोदAय ने स्थल पर पहुंचकर पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जोनल अधिकारी, अवर अभियंता सारनाथ और भवन स्वामी श्रीमती अंजू खन्ना उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पार्किंग और भवन निर्माण से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

इसे भी पढ़े -  बलिया में खून से लथपथ मिला युवक शव, जाँच में जुटी पुलिस
Jamuna college
Aditya