RS Shivmurti

नेहरू पार्क से आशियाना चौराहे तक फुटपाथ विकास हेतु स्थल निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 27 दिसंबर 2024 को नेहरू पार्क से आशियाना चौराहे तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथ विकसित करने के क्रम में कैंटोनमेंट सीईओ एवं उपाध्यक्ष महोदय ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान पर्यटक एवं आम यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निम्न निर्देश दिए गए:

RS Shivmurti
  1. फुटपाथ विकास: सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाकर यात्रियों के पैदल चलने को सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए गए।
  2. बेंचेज और बेंडिंग जोन: फुटपाथ के साथ बेंचेज एवं बेंडिंग जोन विकसित करने तथा व्यवस्थित पार्किंग स्थल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
  3. होटल पार्किंग: होटलों के बाहर की अनियमित पार्किंग को रोकते हुए संबंधित होटल के पार्किंग क्षेत्र में वाहन पार्क करवाने के लिए जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया।
  4. सर्वेक्षण: राजस्व, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, VDA, और कैंटोनमेंट की सामूहिक टीम द्वारा कैंटोनमेंट लैंड का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए।
  5. ग्रीन जोन विकास: सड़क के दोनों ओर पर्याप्त वृक्षारोपण एवं ग्रीन जोन विकसित करने के निर्देश दिए गए।
  6. लाइट और साइनेज बोर्ड: डेकोरेटेड लाइट्स लगाने और बाउंड्री वॉल पर शहर के प्रमुख स्थलों के साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए ताकि पर्यटकों को दिशा-निर्देश प्राप्त हो सके।

निरीक्षण के दौरान कैंटोनमेंट सीईओ, उपाध्यक्ष महोदय और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। यह पहल पर्यटकों और आम जनता की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

इसे भी पढ़े -  शरारती तत्वों ने भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त,नई प्रतिमा स्थापित होने पर 6 घँटे से चल रहे चक्का जाम हुआ समाप्त
Jamuna college
Aditya