RS Shivmurti

सिगरा फल मंडी को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा (IAS) के निर्देश पर प्रवर्तन प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में सिगरा फल मंडी को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया। इस पहल के अंतर्गत मंडी के सभी ठेले वालों ने अपने ठेलों पर “प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र” के बोर्ड लगा लिए हैं। नगर निगम की इस कार्रवाई का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और शहर को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाना है।

RS Shivmurti

सिगरा मंडी के बाद, मैदागिन, टाउन हॉल, गांधी पार्क और स्मार्ट सिटी पार्किंग क्षेत्रों को भी प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। सभी ठेले और गुमटी मालिकों को दो दिनों के भीतर अपने ठेलों पर इसी प्रकार के बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है।

नगर निगम की यह पहल शहर की सभी सब्जी एवं फल मंडियों में लागू की जाएगी। इस अभियान में ठेले वालों और अन्य स्थानीय निवासियों का सहयोग अत्यंत सकारात्मक रहा है। यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि स्वच्छता के प्रति लोगों की जागरूकता को भी बढ़ाएगा। “मेरा शहर बदल रहा है” के संदेश के साथ यह अभियान लगातार प्रगति कर रहा है।

इसे भी पढ़े -  बरेका में 62वें नागरिक सुरक्षा दिवस पर राहत एवं बचाव कार्यों का शानदार प्रदर्शन
Jamuna college
Aditya